नई दिल्ली : कांग्रेस नेताओं द्वारा सत्तापक्ष के खिलाफ लाए जाने वाले विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस के सामने कानून की सही व्याख्या करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने सत्तापक्ष पर दस्तावेज प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में राज्यसभा के सांसद स्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा।
स्वामी ने कहा कि कांग्रेस उनसे काफी परेशान हो चुकी है मगर नेशनल हेराल्ड मसले के अंतर्गत कांग्रेस का पर्दाफाश हो गया है। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि कांग्रेस का प्रस्ताव आएगा तो फिर वे दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तैयार रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि कांग्रेस सच को छिपाने के लिए दस्तावेजों के प्रामाणिक नहीं होने की बात कर रही थी मगर उन्हें कानून सिखाना पड़ेगा इससे उन्हें कानूनी प्रक्रिया की जानकारी मिल जाएगी।