IPL-9 : कोच फ्लेमिंग ने गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार
IPL-9 : कोच फ्लेमिंग ने गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार
Share:

नई दिल्ली : IPL-9 में लगातार चौथी हार का सामना करने वाली टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि टीम अभी सही संयोजन के लिए संघर्ष कर रही है. टूर्नामेंट में अब तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट से हारने के साथ ही लगातार चार मैच हार चुकी है. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

फ्लेमिंग ने कहा कि नई टीम बनाना हमेशा कठिन होता है. लेकिन ‘हमें आगे की ओर देखने की जरूरत है. एक नई टीम के तौर पर हम तालमेल बनाने में जुटे हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम सही संयोजन तलाश रहे हैं. नई टीम होने के कारण इसमें थोड़ा समय लगेगा.यदि हम लगातार दो तीन मैच जीत सके तो राह पर आ जाएंगे.’

गेंदबाजों पर साधा निशाना 

फ्लेमिंग ने KKR के खिलाफ मिली हार का ठीकरा गेंदबाजों के सर फोड़ते हुए कहा कि को किसी भी विकेट पर 160 रन का स्कोर अच्छा है लेकिन हम उसे बचा नहीं सके. और मैच गवा दिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -