स्टील इंडस्ट्री को बिजली सरचार्ज में मिली छूट
स्टील इंडस्ट्री को बिजली सरचार्ज में मिली छूट
Share:

 
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टील इंडस्ट्री को बड़ी राहत देते हुए बिजली सरचार्ज में प्रति यूनिट 50 पैसे की छूट देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. उद्योगों को मिलने वाली यह छूट एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक लागू रहेगी.

इससे पहले उद्योगों को बिजली सरचार्ज में 80 पैसे की छूट दिया जा रहा था, जिसकी अवधि मार्च 2018 में समाप्त हो गई थी. सरकार के इस निर्णय से राज्य का स्टील उद्योग पड़ोसी राज्यों के स्टील उत्पादों के साथ प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्टील इंडस्ट्री 2013 से ही मंदी के दौर से गुजर रही थी. 2013 से मार्च 2017 के बीच लगभग 60-70 मिनी स्टील प्लांट बंद हो गए थे. सबसे पहले 1 अप्रैल 2017 से नवंबर 2017 तक बिजली सरचार्ज में 1 रुपए चालीस पैसे की छूट दी गई. इसका असर यह हुआ कि बंद पड़े संयंत्र खुल गए. इसके बाद सरकार ने अक्टूबर 2017 से 31 मार्च 2018 तक के लिए बिजली सरचार्ज को 80 पैसा कर दिया. इस बार सरकार ने फिर सरचार्ज में 50 पैसे की छूटी दी है.

विधायक ने कहा, केजरीवाल ने किए झुग्गी वालों के साथ सौतेला व्यवहार

मेरा काम अटकाने, भटकाने या लटकाने वाला नहीं- पीएम मोदी

आंदोलन के जरिये सियासत में आये अरविंद केजरीवाल का सफर


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -