श्रीकृष्णजन्माष्टमी के मौके पर भोपाल सेंट्रल जेल में हुआ जेलवाणी का शुभारंभ
श्रीकृष्णजन्माष्टमी के मौके पर भोपाल सेंट्रल जेल में हुआ जेलवाणी का शुभारंभ
Share:

भोपाल। श्रीकृष्णजन्माष्टमी के मौके पर गुरुवार को भोपाल सेंट्रल जेल में जेलवाणी का शुभारंभ हुआ। जेलमंत्री कुसुम महेदेले ने इसका उद्धाटन किया। दोपहर तीन बजे महिला एवं पुरुष बंदियों ने श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जेल मंत्री ने झांकी निर्माण में सहयोग तथा अच्छा काम करने वाले स्टाफ को पुरस्कृत भी किया। बाद में बंदी कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए 15 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने बंदियों में सुधार लाने के लिए सुधारात्मक किताब देने को भी कहा है। इस दौरान प्रमुख जेल सचिव विनोद सेमवाल व जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद था। 

कैदियों को आरजे की ट्रेनिंग

जेलवाणी (कम्युनिटी एफएम) के लिए करीब दो दर्जन कैदियों को बतौर रेडियो जॉकी (आरजे) की तरह ही ट्रेंड किया गया है। एडीजी जेल सुशोभन बैनर्जी के अनुसार कैदियों को बाकायदा प्रोफेशनल आरजे से ट्रेनिंग दिलवाई गई है, ताकि उन्हें सुनते समय उतना ही मजा जेल के कैदियों को आए जितना की किसी सामान्य एफएम में आता है। इसके लिए नए स्पीकर भी लगाए गए हैं। वे बताते हैं कि इस एफएम के जरिए कैदियों को गानों के अलावा आवश्यक सूचनाएं, सामान्य ज्ञान के साथ देश-दुनिया में क्या चल रहा है, उसकी जानकारी भी दी जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -