श्रीलंका ने टॉस जीता, किया बल्लेबाजी का फैसला
श्रीलंका ने टॉस जीता, किया बल्लेबाजी का फैसला
Share:

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने बुधवार को गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी आक्रमण के लिए तीन स्पिन गेंदबाजों हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा को टीम में शामिल किया है. वहीं तेज गेंदबाजी का दारोमदार वरुण एरॉन और ईशांत शर्मा पर होगा. भारत अगर यह सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रहा तो वह आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पांचवें से तीसरे क्रम पर पहुंच जाएगा, लेकिन इसके लिए ओवल में आस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड की हार भी जरूरी होगी.

भारत अगर 2-1 से जीतता है तो उसे तीन अंकों का फायदा होगा. भारत को इस मैच में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के बगैर ही मैदान में उतरना होगा. जिम्बाब्वे दौरे में लगी चोट के कारण विजय गॉल में नहीं खेल पा रहे हैं. लोकेश राहुल इस मैच में विजय का स्थान लेंगे. हालांकि इस श्रृंखला में सबकी निगाहें श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा पर होंगी. संगकारा इसी सीरीज के दौरान अपने शानदार करियर का समापन करेंगे.

टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन, रविचंद्रन अश्विन.

 श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लाहिरू थिरिमन्ने (उपकप्तान), कौशल सिल्वा, दिमुथ करूणारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चांडीमल, जेहान मुबारक, रंगना हेराथ, पी.एच.टी कौशल, नुवान प्रदीप, दम्मिका प्रसाद.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -