बिहार में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2 हजार से अधिक केस
बिहार में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 24 घंटे में सामने आए 2 हजार से अधिक केस
Share:

पटना: बिहार में कोविड-19 के मामलों में निरंतर इजाफा हो रहा है. रोजाना 2,000 से अधिक नए मरीज सामने आ गए हैं. राज्य में शुक्रवार को 2,461 कोरोना के नए मरीज मिलने के उपरांत कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 1,17,671 हो गई है. बिहार में अब तक 91,841 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 588 लोगों की जाने जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के 2,461 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 1,17,671 पहुंच गई है. पटना में बीते 24 घंटे के बीच 308 संक्रमितों की पहचान हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 24 घंटे में कुल 1,12,422 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक 91,841 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं, कोविड-19 संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा फिलहाल 25,241 है. बिहार में कोविड-19 संक्रमितों का रिकवरी रेट 78.05 प्रतिशत है, राज्य में बीते 24 घंटे के बीच 14 मरीजों की जान जा चुकी है. बिहार में सबसे अधिक केस 18,402 पटना जिले में सामने आए हैं. इसके अलावा बेगूसराय में 4,603, भागलपुर में 4,631, मुजफ्फरपुर में 5,033, नालंदा में 4,190, कटिहार में 4,018, गया में 4,013 और पूर्वी चंपारण में 4,238 संक्रमित सामने आए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के केस 50 हजार पार: मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है. बीते 24 घंटों में 1147 नए केस सामने आ चुका हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 50 हजार 640 के पार पहुंच गई है, 24 घंटों में 1147 मरीज सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में इंदौर में सबसे अधिक 227 मरीज केस सामने आए और कुल मरीजों का आंकड़ा 10 हजार 786 हो गई. भोपाल में 140 मरीज बढ़े, तो जबलपुर में 121 नए मामले सामने आए.

बीते 24 घंटों में 14 लोगों ने कोरोना के कारण से जान गंवाई, कोरोना के कारण से अब तक 1185 लोगों की मौत हो गई है. इंदौर में 342, भोपाल में 255 मरीज जान गंवा चुके है. राज्य में अब तक 38 हजार 527 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके हैं, तो वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 हजार 928 है.

बिहार चुनाव: गाइडलाइन जारी होते ही एक्शन मोड में आई भाजपा, 30 अगस्त को बिहार जाएंगे नड्डा

दिल्ली में संदिग्ध आतंकी के पास मिले विस्फोटक को NSG ने किया डिफ्यूज

राजस्थान : आज जोरदार बारिश का दौर रहेगा जारी, अलर्ट जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -