आज ही घर पर बनाये स्पेशल टमाटर पुलाव
आज ही घर पर बनाये स्पेशल टमाटर पुलाव
Share:

सामग्री: 
● बासमती चावल- 2 कप 
 
● प्‍याज- 1 अदरक 
 
● लहसुन पेस्‍ट- 2 चम्‍मच 
 
● टमाटर- 3 
 
● शिमला मिर्च- 1 
 
● पनीर- 1/2 कप 
 
● ताजी मटर- 2 
 
● टमैटो कैचप- 1/4 कप 
 
● लाल मिर्च पावडर- 1/2
 
● चम्‍मच हल्‍दी- 1/2
 
● चम्‍मच पाव भाजी मसाला- 2 चम्‍मच 
 
● तेल- 2 चम्‍मच 
 
● धनिया पत्‍ती- 2 चम्‍मच
 
बनाने की विधि- 
 
● एक पैन में तेल गरम करें, उसमें अदर लहसुन पेस्‍ट डालें।
 
● इसे कुछ देर फ्राई करने के बाद इसमें कटी हुई प्‍याज डाल कर गोल्‍डन ब्राउन फ्राई करें।
 
● इसके बाद इसमें टमाटर, हल्‍दी, लाल मिर्च पावडर और पाव भाजी मसाला छिड़ कर मध्‍यम आंच पर पकाएं। 
 
● 5 मिनट के बाद इसमें टमैटो कैचप डाल कर 4 मिनट और पकाएं। 
 
● इसके बाद इस में कटी शिमला मिर्च, हरी मिर्च, हरी मटर और नमक डाल कर 4-5 मिनट पकाएं।
 
● फिर इसमें कटी हुई पनीर डाल कर हल्‍का चलाएं। अब इसमें एक कप पानी डाल कर सभी सब्‍जियों को कुछ देर के लिये पकने दें। 
 
● अब इसमें पका हुआ बासमती चावल डाल कर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
 
● इसके बाद आंच बंद करें और कटी हुई हरी धनिया छिड़क कर सर्व करें।
 
पोषण तत्‍व- यह स्‍वादिष्‍ट पुलाव बहुत पौष्टिक है क्‍योंकि इसको बनाते वक्‍त काफी सारी सब्‍जियों का प्रयोग किया जाता है। आप अगर डायटिंग पर हैं तो ब्राउन राइस का प्रयोग कर सकती हैं। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -