आतंकियों की मौत से विजयादशमी बन गई खास
आतंकियों की मौत से विजयादशमी बन गई खास
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार की विजयादशमी देश के लिये इसलिये खास बन गई है क्योंकि हमारी सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों को मौत दी है। प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि विजयादशमी को उत्साह और उमंग के साथ मनाना चाहिये।

गौरतलब है कि बीते दिनों भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर घुसकर 50 से अधिक आंतकियों को ढेर कर दिया था। मोदी ने यह बात पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। प्रधानमंत्री ने पंडित उपाध्याय के जीवन दर्शन पर आधारित वांग्मय का विमोचन भी किया।

उन्होंने सेना को ओर अधिक मजबूत करने की बात पर भी संकेत दिया है और कहा कि हमारा देश वैसे तो मजबूत है लेकिन मजबूत देश के लिये सार्मथ्यवान सशस्त्र सेना का होना भी जरूरी है। मोदी ने पंडित उपाध्याय को देश की राजनीतिक विकल्प का प्रणेता बताया।

मोदी का कहना है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने आतंकियों को मारा है, उससे विजयादशमी का महत्व हमारे देश के लिये और अधिक बढ़ जाता है। कार्यक्रम के अवसर पर मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी है।

विजयादशमी पर निकलती है श्री महाकालेश्वर की सवारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -