सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की वकालत की
सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की वकालत की
Share:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मशहूर दिग्गज खिलाडी सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच में द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए. क्रिकेट जगत से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली ने इसकी वकालत करते हुए कहा है कि दोनों ही देशों भारत व पाकिस्तान कि आम जनता यह चाहती है कि दोनों ही टीमों के खिलाडी आपस में खेलें.

सौरव गांगुली ने आगे कहा कि ‘सभी चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान सीरीज बहाल हो क्योंकि इन दोनों देशों के बीच मैच रोमांचक होते हैं. सौरव ने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच में यह सीरीज हो परन्तु इसके लिए इस मुद्दे पर सिर्फ सब कुछ बोर्ड के ही हाथों में नहीं है. इसके लिए भारत सरकार को भी फैसला करना होता है.’

अपनी इस बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी कि प्रशंसा करते हुए कहा है कि अब भी उनमें काफी क्रिकेट बची हुई है. उन्होंने आगे दोहराया कि महेंद्र सिंह धोनी एक बहुत ही बेहतरीन खिलाडी है तथा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानदंड तय किए हैं. उनमें अब भी कुछ साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्रिकेट बची हुई है.’

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -