23 मेगापिक्सल कैमरे वाले दो फोन लेकर आया सोनी
23 मेगापिक्सल कैमरे वाले दो फोन लेकर आया सोनी
Share:

सोनी ने अपनी एक्सपीरया सीरीज के दो नविन फोन को भातीय बाजारों में उतारा है. इन दोनों नए आधुनिक स्मार्टफोन का नाम Xperia Z5 प्रीमियम और Xperia Z5 है. इन दोनों ही फोन को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यकर्म में पेश किया गया है. आपको बता दे की इन्हे इसी साल सितम्बर में बर्लिन में लॉन्च किया गया था. आपको बता दे की Xperia Z5 52,990 रुपए का है जबकि Xperia Z5 प्रीमियम 62,990 रुपए का है. अगर बात की जाये इन दोनों के फीचर्स की तो दोनों स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon processor 810 प्रोसेसर दिया गया है. वही इन दोनों में 3GB रैम दी गई है. जहा Xperia Z5 में 5.2 का HD डिस्प्ले दिया गया है.

वही प्रीमियम में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जो फूल hd है. अगर बात की जाये कैमरा क्वालिटी की तो दोनों ही स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो की 1/2.3 एक्समोर RS और F2.0 G के साथ आता है जो की कैमरे की क्वालिटी को बेहतरीन बनता है. अगर इन स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे की बात की जाये तो ये 5 मेगपिक्सेल्स का है.वही इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 32 GB है जिसमे माइक्रो SD कार्ड लगा है जिसकी सहायता से इसे 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है. अगर कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4G के साथ कनेक्टिविटी के सारे ऑप्शंस मौजूद है. वही अगर बात करे बैटरी पावर की तो Xperia Z5 प्रीमियम में 3430mAh और Xperia Z5 में 2900mAh पावर की बैटरी दी गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -