SONY ने पेश किया यह नया डिवाइस
SONY ने पेश किया यह नया डिवाइस
Share:

सोनी कंपनी जल्दी ही अपने नए डिवाइस को लेकर आने वाली है. जो कार यूज़र्स के लिए बहुत ही उपयोगी है. इसके चलते सोनी इलैक्ट्रॉनिक्स ने हाल ही में एक नया इन-डैश रिसीवर  XAV-AX100 पेश किया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राॅयड आॅटो दोनों के साथ काम करेगा. इसकी कीमत 499 डालर बताई गयी है. वही इसके नवम्बर तक उपलब्ध होने की सम्भावना है.

इस डिवाइस में 6.4 इंच की टच स्क्रीन (800x400 रेजोल्यूशन) और 55 वाट आऊटपुट, सोनी की एक्स्ट्रा बाॅस साऊंड टैक्नॉलॉजी, 10-बैंड ग्रैफिक्स इकुलाइजर, ब्लूटुथ, 3 प्रिय-आउट कनैक्टिविटी, एक सब आऊट और एक रियर व्यू कैमरा इनपुट भी दिया गया है. 

यह डिवाइस वायस कमांड कंट्रोल को भी स्पोर्ट कर सकता है. इसमें अन्य और फीचर्स की बात करे तो इस XAV-AX100 एप्पल कारप्ले और एंड्राॅयड आॅटो में म्युज़िक एक्सैसिंग, जी.पी.एस., फोन काॅल करना और टच स्क्रीन द्वारा मैसेज सैंड करने जैसे फीचर्स फीचर्स उपलब्ध है.

लीक हुई सोनी के आने वाले इस स्मार्टफोन की तस्वीरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -