कांग्रेस की डूबती नैया को फिर ऊपर लाने के लिए सोनिया ने कसी कमर, बैठक में कही ये बड़ी बात
कांग्रेस की डूबती नैया को फिर ऊपर लाने के लिए सोनिया ने कसी कमर, बैठक में कही ये बड़ी बात
Share:

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव में मिली शर्मनाक शिकस्त और इसके बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की जिद से पैदा हुए सियासी संकट की पृष्ठभूमि में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को कहा है कि कांग्रेस को फिर से सशक्त करने के लिए ‘कई निर्णायक कदमों’ पर मंथन चल रहा है. सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नेता चुना गया. इससे पहले वह भी वह संसदीय दल की नेता की भूमिका में ही थीं.

संसदीय दल की बैठक में सोनिया गाँधी ने कहा कि, ‘‘हमारे कार्यकर्ता हमारे अग्रिम मोर्चे के सैनिक हैं. उन्होंने गत पांच सालों में नि:स्वार्थ भाव से काम किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि जिस भारत के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं, उससे सम्बंधित भावना का विस्तार देश के कोने-कोने में होना चाहिए.’’  उन्होंने कहा है कि, ‘‘मैं अपने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने सत्तासीन पार्टी की शत्रुता का सामना किया. यह उनकी मेहनत और धैर्य का नतीजा है कि देश के 12.3 करोड़ लोगों ने कांग्रेस में अपना विश्वास जताया है.’’ 

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया ने कहा है कि, ‘‘मैं इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने चुनाव के दौरान पूरी मेहनत से प्रचार अभियान चलाया. कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहकर उन्होंने पार्टी के लिए दिन-रात एक कर दिया.’’ 

राजनाथ सिंह ने संभाला रक्षा मंत्रालय, तीनो सैन्य प्रमुखों के साथ की बैठक

करारी हार के बाद राहुल गाँधी की हुंकार, कहा- हम 52 सांसद ही भाजपा के लिए काफी

अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में नहीं मिला स्थान, मिर्ज़ापुर के वोटरों में छाई मायूसी `

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -