लॉकडाउन-5 : ऑफिस में काम शुरू करने से पहले इन सख्त नियमों का करना होगा पालन
लॉकडाउन-5 : ऑफिस में काम शुरू करने से पहले इन सख्त नियमों का करना होगा पालन
Share:

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए कुछ महीने पहले लॉकडाउन किया था. जो लगातार जारी है. लॉकडाउन पांच में कामकाज को सामान्य बनाने को लेकर काफी छूट दी गई है.अब हमें इस छूट के साथ अपने जीवन को सुरक्षित रखते हुए आजीविका के लिए बाहर निकलना ही होगा.इस दौरान हमें कई तरह की सावधानियां रखने की भी जरूरत है.स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है.आगामी कुछ दिनों में यह सामान्य फ्लू की तरह हो जाएगा और हमें इसके साथ जीवन जीने की आदत डालनी होगी.इन आदतों को हम कुछ एहतियाती कदमों के जरिए सुनिश्चित कर सकते हैं.ऐसे ही कुछ कदमों को जानते हैं, जिनके जरिए आप अपना जीवन सुरक्षित रखते हुए दैनिक गतिविधियों को बिना किसी डर के पूरा कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना संक्रमण के लक्षण हर किसी में दिखाई नहीं देते हैं.आपके आसपास कोई भी व्यक्ति कोविड-19 का वाहक हो सकता है.आप खुद भी कोविड-19 के वाहक हो सकते हैं.इसलिए खुद को इस तरह से प्रशिक्षित कीजिए कि न आप किसी को संक्रमित करें और न ही संक्रमित हों.

ऑफिस में ये बातें रखें याद

1.ई-मीटिंग को प्रमुखता दें

2.यदि कांफ्रेंस रूम में मीटिंग हो तो शारीरिक दूरी रखें और कम से कम लोग हों.  

3.घर का खाना लेकर जाएं, अपने स्थान पर खाएं और बचे हुए खाने का जिम्मेदारी से निस्तारण करें.  

4.ऑफिस में एक जगह से दूसरी जगह पर जाने से बचें.  

5.एक बार ऑफिस के अंदर जाने के बाद बार-बार अंदर-बाहर जाने से बचें.

6.सीढ़ियों से आने-जाने की आदत डालें. 

7.यदि लिफ्ट में जाना हो तो भी शारीरिक दूरी बनाएं. 

8.दरवाजे खोलने के लिए कोहनी का इस्तेमाल करें. 

9.यदि आपने किसी सतह जैसे लिफ्ट बटन, दरवाजों के हैंडल को छुआ है तो अपने हाथों को लगातार सैनिटाइज करते रहें.

इस राज्य में खुलने वाले है होटल और मॉल्स, रात में जारी रहेगा कर्फ्यू

पंजाब : गरीबों को राहत देने के लिए सीएम अमरिंदर ने कही यह बात

क्या एक दिन समाप्त होगा कोरोना वायरस या जीना पड़ेगा ऐसे ही..?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -