​घर के क्लेश दूर करने के कुछ उपाय
​घर के क्लेश दूर करने के कुछ उपाय
Share:

कभी कभी कुछ घरो में हमेशा क्लेश का माहौल रहता है. हमेशा अशांति बनी रहती है.पर कुछ मंत्रो के जाप के द्वारा घर की शांति वापस लायी जा सकती है. इस मन्त्र का जाप पति या पत्नी में से कोई भी कर सकता है. इस मंत्र के जाप से घर के वातावरण को शांतिपूर्ण बनाया जा सकता है.

मंत्र – 

धं धिं धुम धुर्जते पत्नी वां वीं व़ू वाग्धिश्वरि .
क्रं क्रीं क्रूं कालिका देवी . शं षीम शूं में शुभम कुरु ..

इस मंत्र का जाप करने के लिए सुबह उठ कर नहाने के बाद काली या माँ दुर्गा के चित्र पर लाल पुष्प चढाये. दीप या अगरबत्ती जला दे किसी भी माला से 108 बार इस मन्त्र का जाप करे. 21 दिनों तक ये मन्त्र अपना असर दिखाए लगेगा.

दाम्पत्य सुख पाने के लिए  गणेश जी की आराधना फलदायी होती है.रात को सोते वक़्त पूर्व दिशा की ओर सर कर के सोये. चींटियों को शक्कर के दाने डालना अच्छा होता है. भोजपत्र पर लाल स्याही से अपने पति का नाम लिख कर हं हनुमंते नमः  का 21 बार जाप करे फिर इस भोजपत्र को किसी स्थान पर छुपा कर रख दे. जहाँ पर किसी की दृष्टि न पढ़े. धीरे धीरे कलहपूर्ण वातावरण दूर होगा .

अगर आपको संतान नहीं हो रही है तो चार गुरूवार को 900 ग्राम जौं को बहते हुए पानी में बहाए. गुरूवार के दिन व्रत भी रखना शुभ होता है.

पिओनिया के फूलो से करे अपने घर की सजावट

मनचाही नौकरी दिलाती है हमुमान जी की सफ़ेद प्रतिमा

भरी हुई बाल्टी खोलती है सफलता के द्वार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -