जाने क्यों महंगे होगें छोटे हाइब्रिड वाहन
जाने क्यों महंगे होगें छोटे हाइब्रिड वाहन
Share:

अगर आप कोई छोटी हाइब्रिड व्हीकल खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले यह जानना जरुरी हैं कि कि सरकार ने छोटे हाइब्रिड वाहनों पर दी जाने वाली सब्सिडी को वापास कर लिया हैं। इस सब्सिडी को फेम यानि फास्टर एडाप्शंन एंड मैन्यूफैक्चरिंग इंडिया पर दिया जाता था। यह नियम 1 अप्रैल 17 से लागू हो चूका हैं।

इस नियम का सबसे ज्यादा असर मारुति सुजुकि पर पड़ेगा। जो अपनी एसएचवीएस तकनीकि के सहारे हाइब्रिड वाहनों का निर्माण कर रही थी। सरकार के इस फैसले पर सबसे ज्यादा खुश सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट(सीएसई) हुई है। सीएसई के मुताबिक ये वाहन वास्तविक हाइब्रिड और बैट्री संचालित इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में रोड़ा बन रहे थे। 

कब लॉन्च हुई थी स्‍कीम-
1.इस स्कीम को 1 अप्रैल 2015 को लागू किया गया था और यह 28 फरवरी 2017 तक चली।

२.इस स्कीम के तहत कुल 1 लाख 11 हजार 897 वाहनों को फायदा हुआ है जिसमें माइल्ड हाइब्रिड वाली गाड़ियों की संख्या 73,633 रही। 

मारुति पर होगा ज्यादा असर-  

मारुति अपनी सेडान सियाज व अर्टिगा एमपीवी को बेच रही है। कंपनी ने इन दोनों ही कारों में स्मार्ट हाइब्रिड वेहिकल बाई सुजुकी टेक्नोलॉजी यानी कि एसएचवीएस को लगाया हुआ है।  

हुंडई को नहीं मिलेगा लाभ-
नेक्सट जेनरेशन हुंडई वर्ना जो अगले साल आने जा रही है उसे भी अब इसका लाभ नहीं मिलेगा न ही इसका फायदा अब माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम में अपग्रेड होने जा रही क्रेटा को मिलेगा। 

किसके लिए‌ थी यह स्कीम-

१.भारत सरकार ने फेम इंडिया स्कीम को ईको फ्रैंडली गाड़ियों के लिए लॉन्च किया था।
२.इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड वाहनों  के निर्माण पर छूट दी जाती थी। इस स्कीम के तहत बाइक पर 1800 से 29000 की छूट व कार पर 13000 से 138000 रुपये की छूट दी जाती थी।
३.2017 के बजट में सरकार ने इस स्कीम की सब्सिडी के तहत 175 करोड़ रुपये की घोषणा की थी जो कि पिछले साल 122.9 करोड़ थी। 

 

जानिए पल्सर 200NS बदलाव के बाद कैसी दिखेगी

लांच से पहले लींक हुई मारुती Swift Dzire की जानकारी

यामाहा की नई फैसिनो स्कूटर होगी 1 हजार रुपए महंगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -