कोलंबो: श्रीलंका टीम के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने द्वारा इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी सहायक के योर पर जुड़ने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड नाराज है,जयवर्द्धने आगामी टी-20 वर्ल्ड्कप् में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी मेंटर बनने वाले है.
जयवर्धने इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ यूएई के लिए पिछली श्रंखला में सलाहकार के तौर पर कार्य कर चुके है. जयवर्धने को इससे पहले 2015 में इंग्लैण्ड टीम के सलाहकार के तौर पर यूएई दौरे के समय दो टेस्ट के लिए सलाहकार की जिम्मेदारी मिल चुकी है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाल का कहना है कि संन्यास के बाद जयवर्धने किसी दूसरी टीम के लिए विशेषज्ञ की भूमिका नहीं निभा सकते है क्योंकि किसी भी खिलाड़ी को मजबूत रणनीतिक अनुभव और कमजोर पक्षों की जानकारी होना चाहिए,
उन्होंने कहा की इसका यह मतलब नहीं होना चाहिए कि वे जयवर्धने का विरोध कर रहे है जयवर्धने का अंतराष्ट्रीय मैचों का काफी अनुभव है, लेकिन नैतिकता के तौर पर किसी भी खिलाडी को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो से संन्यास लेने के बाद कम से कम दो साल बाद स्वीकृति मिलना चाहिए.