अनजाने में की गई कुछ गलतियां स्किन को काफी नुकसान पंहुचा देती है. कुछ ब्यूटी क्रीम बनाने वाली कंपनियां चंद दिनों में गोरा बना देने का दावा करती है, किन्तु सच्चाई ये है कि इसके इस्तेमाल से स्किन बेजान हो जाती है. स्किन को सबसे नुकसान देने वाली क्रीम्स में से एंटी एजिंग क्रीम्स को सबसे हानिकारक बताया गया है.
एंटी एजिंग क्रीम में डीईए, टीईए और एमईए जैसे कैमिकल होते है. जिसके लगातार उपयोग से लिवर और किडनी के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. स्किन को सूरज की पराबैंगनी किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है जो कि नुकसान पहुंचाता है.
स्किन पर किसी साबुन के इस्तेमाल करने से भी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. नींद की कमी होने से भी चेहरे पर झुर्रियों की समस्या बढ़ जाती है. नींद पूरी न होने के कारण बॉडी में टेंशन पैदा करने वाले हार्मोन का स्त्राव होता है और इसका रिजल्ट होता है कांतिहीन स्किन, चेहरे पर लकीरे और आंखो के नीचे काले घेरे आ जाते है.
ये भी पढ़े
टैटू का है शौक तो बनवाइए हिना टैटू
कुर्ते में ट्राई करें ये नेकलाइन
स्किन की ब्यूटी को बढाती है पालक