हर कहीं हो रहा गुरू पूजन, श्री सांई बाबा की निकल रही पालकी
हर कहीं हो रहा गुरू पूजन, श्री सांई बाबा की निकल रही पालकी
Share:

देशभर में गुरूपूर्णिमा का पर्व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हालात ये हैं कि श्रद्धालु अपने गुरूओं का पाद पूजन करने में लगे हैं। गुरूओं का चरण वंदन किया जा रहा है। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की मौजूदगी से श्री सांई बाबा मंदिर और श्री गुरूदेव दत्त मंदिर भी पटे हुए हैं। गौरतलब है कि श्रद्धालुओं में श्री सांईबाबा और श्री गुरूदेव दत्त को गुरू के तौर पर माना जाता है। इतना ही नहीं श्री गजानन महाराज के प्रमुख स्थल शेगांव और देशभर में प्रतिष्ठापित उनके मंदिरों में श्रद्धालु पूजन के लिए उमड़े हैं।

इतना ही नहीं श्रद्धालु अपने गुरूओं का श्रीफल से अभिनंदन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा गुरूओं का चरण वंदन किया जा रहा है। श्रद्धालु गुरू आराधना में व्यस्त हैं। श्री सांई बाबा की आराधना भी श्रद्धालुओं द्वारा प्रमुखता से की जा रही है।

विभिन्न स्थानों पर श्री सांई बाबा की पालकी यात्रा भी निकाली जा रही है। गुरू पूर्णिमा का यह पर्व आषाढ शुक्ल पौर्णिमा पर मनाया जा रहा है। इसके बाद श्रावण प्रतिपदा का शुभारंभ अगले दिन होगा। इस दिन श्रद्धालु हर कहीं शिव भक्ति में रमे नज़र आऐंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -