नसीरुद्दीन के बचाव में उतरी शिवसेना, कहा मोदी के मंत्री भी खाते हैं गोमांस
नसीरुद्दीन के बचाव में उतरी शिवसेना, कहा मोदी के मंत्री भी खाते हैं गोमांस
Share:

मुंबई: गत कुछ दिनों से नसीरुद्दीन शाह अपने एक बयान के कारण काफी ट्रोल हुए थे. इतना ही नहीं देश भर में उनके विरोध होने की भी कई  खबरें प्रकाश में आईं थी. किन्तु अब शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे अपने लेख में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने नसीरुद्दीन शाह की प्रशंसा की है. संजय द्वारा दिया गया ये बयान कई मायनों में चौंकाने वाला है.

दो दिन तक दिल्ली के रामलीला मैदान में चलेगा पीएमओ. ये है इसकी वजह

संजय ने नसीरुद्दीन के मॉब लिंचींग के डर के सही करार दिया है. इतना ही नहीं संजय राउत ने कहा है कि, 'जो लोग नसीरुद्दीन शाह को आरोपी बता रहे हैं, उन्हें आत्मपरीक्षण करने की आवश्यकता है.' इसके आगे संजय ने अपने बयान में कहा है कि, 'मुसलमान जिस तरह बीफ खाते हैं, वैसे ही अन्य धर्म के लोग भी बीफ खाते हैं, मोदी के कैबिनेट में भी बीफ खाने वाले मौजूद हैं, उन्हें सरकारी सुरक्षा में गोमांस खाने का पूरा अधिकार मिला हुआ है, यह बडी मनोरंजक बात है.'

बाजार में बढ़ी मांग से सोने की कीमतों में फिर उछाल

संजय राउत ने कहा, 'नसीरुद्दीन जैसे कलाकार मुस्लिम होने के कारण अपना डर प्रदर्शित करते हैं तो दूसरे लोग उनका विरोध शुरू कर देते हैं. मुस्लिम होने के बाद भी नासिर ने कभी पाकिस्तान की तारीफ नहीं की है. नसीरुद्दीन ने बड़ी ही संजीदगी के साथ अपनी बात कही है. वे उत्तर प्रदेश के आजम खान जैसे बेबाक वक्ता नहीं हैं, जिस पर इतना हंगामा मचा हुआ है. इससे पहले आमिर खान, शाहरुख खान जैसे अभिनेता भी इसी तरह के बयान दे चुके हैं. लेकिन दोनों अभिनेताओं के कार्यक्रम में भाजपा नेता जाते हैं और उनके साथ बैठते भी हैं. इस देश में हर किसी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार हमें यह बात समझनी होगी.'

खबरें और भी:-

यात्री बढ़े फिर भी घाटे में पहुंची भारतीय विमानन सेवाएँ

डिजिटल पैमेंट कारण एटीएम संख्या में आई कमी : ऱिजर्व बैंक

NIT भर्ती : वेतन 60 हजार रु, इन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -