समान नागरिक संहिता पर शिवसेना केंद्र सरकार के साथ
समान नागरिक संहिता पर शिवसेना केंद्र सरकार के साथ
Share:

मुंबई: केंद्र की एनडीए गठबंधन में शामिल शिवसेना ने समान नागरिक संहिता पर अपनी सहमति दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार विरोधियों को ध्यान में रखे बिना इस कानून को पारित करे। इसकी फाईलें आगे बढ़ाई जाऐं। इस मामले में शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामाना में लिखे संपदकीय में यह प्रकाशित किया है। शिवसेना ने कहा है कि यूनिफाॅर्म सिविल कोड पर सरकार को आगे लाए जाने की जरूरत है।

सामना में यह भी लिखा गया है कि राष्ट्र के महत्व को आगे बढ़ाया जाना जरूरी है। संपादकीय में यह बात भी शामिल थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के पास बहुमत है। ऐसे में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस तरह के कार्य को एक निश्चित दिशा में आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

समान नागरिक कानून को लेकर शिवसेना ने कहा कि देश में धर्म आधारित राजनीति इस कानून के पारित हो जाने के बाद बंद हो जाएगी। शिवसेना ने हिंदुओं और मुसलमानों को लेकर इस नागरिक संहिता को आवश्यक बताया। और प्रकाशन में यह प्रकाशित है कि इस पर कानून नागरिकों की जरूरत है। देश के नागरिकों के लिए एक ही कानून लागू होना चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -