MP में मुख्यमंत्री के नाम पर उठापटक के बीच शिवराज सिंह का आया बड़ा बयान, बोले- 'इससे बड़ा पद कोई नहीं है...'

MP में मुख्यमंत्री के नाम पर उठापटक के बीच शिवराज सिंह का आया बड़ा बयान, बोले- 'इससे बड़ा पद कोई नहीं है...'
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राघौगढ़ में बड़ा बयान दिया। तत्पश्चात, राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। चर्चा तो ये भी है कि शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अब उम्मीद छोड़ दी है। दरअसल, राघौगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मामा और भैया का जो पद है, वो दुनिया में किसी भी पद से बड़ा है। इससे बड़ा पद कोई नहीं है। अहम बात ये है कि शिवराज का बयान उस समय आया है जब मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की सीट किसी मिलेगी, इस पर मंथन का दौर चल रहा है।

वही इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ''न तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और न ही अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।'' उन्होंने समर्थकों के लिए वीडियो जारी करते हुए कहा कि मोदी जी हमारे नेता हैं। उनके साथ काम करने पर हमने हरदम गर्व का और आनंद का अनुभव किया है। 

बता दे कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस 66 पर सिमट गई है। अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। पीएम मोदी के चेहरे और सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ा गया था। ऐसे में अब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, शिवराज सिंह चौहान इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान के अतिरिक्त प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं। 

'हैलो... मैं बिजली विभाग का SDO बोल रहा हूं...', एक कॉल ने खाली कर दिया महिला का बैंक अकाउंट

'असम तो म्यांमार का हिस्सा था..', बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में बोले कपिल सिब्बल

बृहस्पत सिंह ने इन 2 लोगों को बताया छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार का कारण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -