शिवराज सिंह ने की PM मोदी से मुलाकात, मिलेगी अहम जिम्मेदारी
शिवराज सिंह ने की PM मोदी से मुलाकात, मिलेगी अहम जिम्मेदारी
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के अतिरिक्त दिल्ली में भी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को संसद भवन में पीएम नरेन्द्र मोदी से भेंट की। तत्पश्चात, अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है।

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पश्चात् शिवराज की पीएम से यह पहली मुलाकात है। कुछ दिन पहले ही शिवराज एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मुलाकात हुई थी तथा फिर उन्होंने दक्षिण का दौरा कर सभाएं भी की थीं। केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले भी भोपाल में शिवराज की प्रशंसा कर चुके हैं। 

आपको बता दें कि 3 फरवरी को शिवराज के भोपाल स्थित बी 8, 74 बंगले पर पहुंच कर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी डा. महेंद्र सिंह, सह चुनाव प्रभारी सतीश उपाध्याय ने उनसे मुलाकात की थी। तीनों नेताओं के बीच तकरीबन दो घंटे की मुलाकात में विस्तृत चर्चा हुई थी। वहीं, इसी दिन प्रातः क्लस्टर प्रभारियों एवं विस्तारकों की बैठक में भी शिवराज को आमंत्रित किया गया था।

चौधरी चरण सिंह के साथ कांग्रेस ने कर दिया था खेला, 23 दिन में छोड़ना पड़ा था पीएम पद

'ये गर्व की बात..', नरसिम्हा राव को भारत रत्न मिलने पर आंध्र के पूर्व पीएम चंद्रबाबू नायडू ने दी बधाई

इतनी कम कीमत में मिल रहा है भारतीय कंपनी का 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -