व्यापमं मामला : आज हो सकती है अमित शाह से शिवराज की चर्चा
व्यापमं मामला : आज हो सकती है अमित शाह से शिवराज की चर्चा
Share:

नई दिल्ली : आज शिवराज सिंह चौहान राजधानी दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले शिवराज सिंह भोपाल से दिल्ली पहुंचेंगे। शिवराज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू समेत कई मंत्रियों से मिलेंगे। हालांकि पीएम से उनकी मुलाकात की संभावना कम है। यह संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में व्यापम से जुड़े मामले पर इन नेताओं से बात करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से व्यापम घोटाले को लेकर शिवराज विरोधियों के निशाने पर हैं। 

इस केस से जुड़े कई लोगों की संदिग्ध मौत के बाद काफी हंगामा मचा, जिसके बाद इस मामले की आगे की जांच अब सीबीआई कर रही है। वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी आज दिल्ली आई हैं। ललित मोदी के साथ रिश्तों को लेकर वसुंधरा भी घिरी हुई हैं और विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। ऐसे में उनका दिल्ली आना बेहद अहम माना जा रहा है। खबर के अनुसार यह दोनों ही नेता अभी हाल फ़िलहाल जारी गतिरोध पर अमित शाह से खुलकर चर्चा करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -