मुंबई : हाल ही में बीजेपी के नेता ने दादर में शिवसेना भवन के बाहर पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में पीएम मोदी बाल ठाकरे के हाथों आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. इस पोस्टर पर मराठी में लिखा है कि ब्लैक मनी खत्म, ये हैं अच्छे दिन. गौरतलब है कि नोटबंदी को लेकर सरकार को शिवसेना के विरोध का सामना करना पड़ा था, हालाँकि बाद में PM मोदी ने बाल ठाकरे का नाम लेकर शिवसेना को अपने पाले में ले लिया था.
दरअसल PM मोदी ने शिवसेना के सांसदों से कहा था कि अगर आज बाल साहेब ठाकरे जिन्दा होते तो नोटबंदी का समर्थन करते.
मोदी ने कहा था कि मैं जब ऊपर जाऊंगा तो बाला साहेब को बता सकता हूं कि मैंने ये काम किया, तुम लोग क्या जवाब दोगे. बस इसके बाद से ही शिवसेना का सरकार के खिलाफ विरोध कम हो गया था.