उर्जित पटेल के आते ही शेयर बाजार में हुआ तेजी का संचार
उर्जित पटेल के आते ही शेयर बाजार में हुआ तेजी का संचार
Share:

मुम्बई : उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर बनने के तुरन्त बाद शेयर मार्केट में तेजी का संचार हुआ. ऐसा लगा जैसे नए आरबीआई को शेयर मार्केट 250 अंकों की तेजी के जरिये सलामी दे रहा हो. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स के साथ–साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी उछाल लेते हुए नजर आया. निफ्टी 8875 अंको के करीब पहुंच गया, जबकि बैंक निफ्टी भी 20 हजार के पार चला गया.

शेयर मार्केट के साथ-साथ मंगलवार को रुपये भी 29 पैसे की मजबूती से खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया 66.53 पैसे पर है. यह पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा उछाल है. बता दें कि शुक्रवार को रुपया 66.82 पर बंद हुआ था.

उधर, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 13325 के ऊपर आ गया है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी मजबूत होकर 12715 के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.5 फीसदी उछलकर 3,933 के स्तर पर पहुंच गया है.

EPF और PPF ब्याज दरों में होगी कटौती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -