शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.
आज हफ्ते के चौथे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली . फ़िलहाल सेंसेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 28,213 पर कारोबार कर रहा है, जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 26 अंकों की मन्दी देखी गई है. यह फ़िलहाल 8,742 पर कारोबार कर रहा है.
इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी मन्दी दिखी. बीएसई 80 अंकों की गिरावट के साथ 28,209 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 27 अंक की मन्दी के साथ 8,741 पर कारोबार कर रहा है.
खत्म होगी कैश निकासी की सीमा, अब निकाल सकेंगे 50 हजार
डिजिटल लेनदेन पर शुल्क कम किया जाएगा: जेटली
दास बोले निर्धनता दूर करने हेतु अधोसंरचना में निवेश करना चाहती है सरकार