बांग्लादेश ने किया कप्तान का चयन, कोच को लेकर हैं सोच
बांग्लादेश ने किया कप्तान का चयन, कोच को लेकर हैं सोच
Share:

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा खुलासा किया है. राष्ट्रीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का चयन किया है. इसी के साथ ही महमुदुल्लाह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. कोच के बारे में किसी भी तरह का खुलासा न करते हुए बीसीबी ने टेस्ट टीम की बागडोर शाकिब के हाथ में दे दी है. बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हस्सन ने मुशफिकुर रहीम को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाने को लेकर कहा कि, "हम आपको रहीम के टेस्ट टीम से कप्तान के रूप में हटाये जाने का कारण साफतौर पर नहीं बता सकते लेकिन हमें लगा कि मुशफिकुर रहीम को अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें आज़ादी के साथ खेलने की ज्यादा आवश्यकता है." 

टीम के कप्तान के बाद कोच के लिए भी बोर्ड ने विचार किया लेकिन अभी तक औपचारिक तौर पर टीम के कोच की घोषणा नहीं की गई है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से शाकिब अल हसन के लिए यह पहली बार मौका नहीं रहा, जब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी से नवाज़ा हजा रहा है. इससे पहले साल 2009 में वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ शाकिब को पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया था. लेकिन इस दौरान वह टीम को केवल एक ही मैच में जीत दिला पाए. शाकिब ने साल 2011 में आखिरी बार टेस्ट फॉर्मेट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी की थी.

मुशफिकुर की कप्तानी में बांग्लादेश टीम को काफी भारी पड़ी थी जब पिछले दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज गवाई थी. इसलिए टेस्ट फॉर्मेट में मुशफिकुर की कप्तानी को लेकर सवाल खड़े होने लगे, खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से जब टीम का प्रदर्शन ज्यादा ही निराशाजनक रहा. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 9 में से 7 मैच हारे हैं.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

भारतीय सरज़मीं पर महाराजा ने चखा हार का स्वाद

भांगड़ा पर थिरके WWE के सुपरस्टार

दिल्ली में होने वाले WWE Live Event की सारी जानकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -