सातवे वेतन की रिपोर्ट भी नहीं हुई है अभी तैयार : आयोग
सातवे वेतन की रिपोर्ट भी नहीं हुई है अभी तैयार : आयोग
Share:

सातवे वेतन आयोग को लेकर कई तरह की ख़बरें सामने आ रही है, लेकिन साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि वेतन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौपे जाने की बातें काल्पनिक है. वेतन आयोग के कुछ वरिष्ठ अधिकारीयों ने इस बारे में यह बताया है कि फ़िलहाल इस मामले में रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जबकि मामले को लेकर कुछ दिनों पहले ही यह खबर सामने आई थी कि सातवे वेतन आयोग के द्वारा केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौप दी गई है और इस रिपोर्ट में केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन भी कई गुना तक बढ़ाया जाना है. लेकिन गुरुवार को जब आयोग के अधिकारीयों से इस बारे में बात की गई तो यह सामने आया है कि वहां से अभी तक कोई रिपोर्ट ही तैयार नहीं हुई है तो सौपी कैसे जा सकती है.

रिपोर्ट के बारे में बताते हुए अधिकारीयों ने यह भी कहा है कि रिपोर्ट कब सौपी जाना है यह अभी तय नहीं है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार माथुर की अध्यक्षता में गठित आयोग का कार्यकाल 27 अगस्त को पूर्ण होने वाला था लेकिन फिर केंद्र सरकार के द्वारा इसे 31 दिसम्बर 2015 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस मामले में केंद्रीय कर्मचारी का यह भी कहना है कि वेतन आयोग की 3 गुना वेतन बढ़ाये जाने की बात महज एक अफवाह है. लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि फ़िलहाल DA 119 प्रतिशत हो गया है जिस कारण वेतन दो गुना अधिक मिल रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -