संसद में चर्चा में चीर दूंगी विपक्ष को : सुषमा
संसद में चर्चा में चीर दूंगी विपक्ष को : सुषमा
Share:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार अब विपक्ष के हमलों का मुहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है. ललितगेट को लेकर विवादों में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में खुलासा किया है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कई बार अपनी ही पार्टी के नेता और कोयला घोटाले में अभियुक्त संतोष बागरोडिया के लिए राजनयिक पासपोर्ट की पैरवी करते रहे हैं.

बुधवार को संसदीय दल की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मुख्य भूमिका में देखी गई. लगभग 20 मिनट तक चले उनके भाषण में उन्होंने व्यापम व ललितगेट पर कहा कि दोनों मामलों में भाजपा का कोई नेता कानूनी, नैतिक या तकनीकी रूप से गलत नहीं है. सुषमा ने कहा कि सदन में चर्चा होगी तो वहां कांग्रेस के उस नेता का नाम भी बताऊंगी जिन्होंने बागरोडिया के लिए पैरवी की थी. चर्चा तो होने दीजिए, विपक्ष को चीर दूंगी.

गौरतलब है कि संतोष बागरोडिया पूर्व कोयला राज्यमंत्री हैं. जिन्हें बीते मंगलवार को कोयला घोटाले में एक विशेष अदालत ने समन भेजा है. उन पर महाराष्ट्र के बांदर कोयला ब्लाक को AMR आयरन और स्टील प्राइवेट लिमिटेड को गलत तरह से देने के गंभीर आरोप है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -