लोगो पर चढ़ा 2000 के नोट के साथ सेल्फी लेने का भूत

जब से नए नोट आए है लोगो ने नए नए नोटों के साथ अपनी सेल्फी लेना शुरू कर दी है। कई लोग इसे फेसबुक पर, इंस्टाग्राम पर अपलोड करने लग गए है। लोगो को बस एक मौका चाहिए कुछ होने का कोई भी बड़ी बात हो या छोटी बात हो लोग सेल्फी लेकर अपलोड करने लग जाते है। ठीक एसा ही हो रहा है अभी भी लोग 2000 के नए नोट को हाथ में लेते ही है और सेल्फी लेने लग जाते है। फिर उस सेल्फी को अपलोड करने में लग जाते है।

अब आप खुद देख लीजिए लोग इतने पागल हो गए है की 2000 का नोट ले लेकर सेल्फी पर सेल्फी अपलोड किए जा रहे है देखिए इंस्टाग्राम पर से कुछ तस्वीरे हम आपके लिए लेकर आए है। ये लोग इंस्टा पर अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए नजर आए है इन्होंने इंस्टा पर 2000 के नोट के साथ अपनी तस्वीरे शेयर की है। इतनी ख़ुशी है लोगो में की कोई ब्यान ही नहीं सकत बस सेल्फी, सेल्फी, सेल्फी।

शादी के कार्ड में लिखा- कृपया शगुन में 500 और 1000 का नोट ना दे

नोट बंद होने के बाद लोगो ने सोशल मीडिया पर ऐसे मनाया शोक

जब नोट को लेकर सोशल मीडिया पर बना मजाक

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -