सेलेक्ट करे नथ अपनी वेडिंग ड्रेस के अनुसार
सेलेक्ट करे नथ अपनी वेडिंग ड्रेस के अनुसार
Share:

नथ हर दुल्हन का खास श्रृंगार होता है.आजकल दुल्हनें अपनी ड्रेस और ज्यूलरी को ले कर बहुत सिलैक्टिव हो गई हैं. ऐसे में वे नथ भी पैर्टन और स्टाइल के अनुसार पहनती हैं. मांग टीका और नेकलेस के अलावा नथ भी श्रृंगार के दौरान बहुत महत्वपूर्ण होती है. नथ भी कई प्रकार की होती है. 
 
1-यदि दुल्हन बंगाली है तो उसे हल्के क्रॉफ्ट वर्क वाली और चेन से जुड़ी हुई नथ पहननी चाहिए.

3-यदि आप बहुत सिंपल सी नथ पहनना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं. यह सिंपल होने के बावजूद भी बेहद आकर्षक लगती है.   
 
4-जड़ाऊ नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है. आप इसे जड़े हुए लंहगे के साथ पहन सकती हैं.

5-तीन चेन वाली नथ को पहन कर देखें, आपके चेहरे का लुक ही बदल जाएगा. यह एक ट्रेडीशनल लुक देता है और इसके साथ हैवी मांग टीका भी बहुत अच्छा लगता है. 
 
6-यदि आप बहुत हैवी गेटअप में नहीं हैं तो इस तरीके की नथ को पहन सकती हैं. शादी के छोटे कार्यक्रमों में भी इसे पहना जा सकता है.

7-राजस्थानी लुक देने के लिए आप ब्रांज नोज रिंग को पहन सकती हैं. यह प्योर गोल्ड शेड की होती है और हल्का सा डल लुक देती है. इसके साथ हैवी झुमके बहुत सुंदर लगते हैं. 

बनाना है अपनी स्किन को सॉफ्ट सॉफ्ट तो इस्तेमाल करे ये चीजे

ब्लैकहेड्स हटाना है तो इस्तेमाल करे अंडा

बढ़ाये अपने चेहरे की खूबसूरती मेटेलिक आई लाइनर से

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -