क्या अब बाजार में नहीं दिखेंगे सेल्फ बैलेंस स्कूटर ?
क्या अब बाजार में नहीं दिखेंगे सेल्फ बैलेंस स्कूटर ?
Share:

अमेरिका की दिग्गज कंपनी Segway ने अपने सेल्फ बैलेंस टू-व्हीलर का प्रोडक्शन बंद कर रहा है.यह टू-व्हीलर शहर में टूर गाइड्स और पुलिस फोर्स के बीच काफी लोकप्रिय था, लेकिन आम जनता के बीच यह उतना ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाया.Segway ने इस सेल्फ बैलेंसिंग टू व्हीलर को 2001 में लॉन्च किया था, जिससे उम्मीद थी कि पर्सनल ट्रांसपोर्ट में इसे काफी पसंद किया जाएगा.आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इस बाइक से Honda SP 125 का है मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स

Segway को यूएस इंजीनियर Dean Kamen द्वारा बनाया गया था.डीन कामेन द्वारा बनाए गए इस टू-व्हीलर पर एक यात्री सवार हो सकता है, जिसके दोनों किनारों पर पहिए होते हैं.इस थोड़ा आगे झुकाकर आगे की ओर ले जाया जाता है और पीछे की ओर झुका कर पीछे और मुड़ने के लिए घुमाते हुए मोड़ा जाता है.इस स्कूटर को काफी दमदार तरीके से लॉन्च किया गया था, लेकिन यह मुनाफा कमाने में बहुत संघर्ष करता रहा.यूएस के New Hampshire शहर की फेक्ट्री में तैयार होने वाले सेगवे पर्सनल ट्रांसपोर्टर का प्रोडक्शन 15 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा।

हीरों की ये बाइक मात्र 4.7 सेकेंड में पकड़ती है 60 km/h की गति

अपने बयान में Segway के प्रेसिडेंट Judy Cai ने कहा कि "पहले दशक में Segway पर्सनल ट्रांसपोर्टर सिक्योरिटी और कानून प्रवर्तन में अहम बना गया, जिसे वहां पर प्रभावी और कुशल पर्सनल व्हीकल के तौर पर देखा गया.वही, इसी के साथ दो अन्य मॉडल Segway SE-3 Patroller और Segway Robotics Mobility Platform का भी प्रोडक्शन बंद कर दिया जाएगा, जिससे 21 नौकरियों में कटौती की जाएगी.इसी के साथ कंपनी का यह स्कूटर कई हाई-प्रोफाइल एक्सीडेंट का कारण भी रहा है.इसमें 2015 में Segway पर चलते हुए कैमरामैन द्वारा जमैका के तेज धावक उसेन बोल्ट से टक्कर भी शामिल है.2003 में यूएस के पूर्व राष्ट्रपति George Bush भी अपने Segway से गिरते हुए फिल्म में दर्ज किए गए थे।

सुजुकी के इन वाहनों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Honda Grazia BS6 से Suzuki Access 125 कितनी है अलग, जानें तुलना

भारतीय बाजार में Honda Grazia 125 BS6 हुआ पेश, ये है कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -