ठण्ड इतनी जोरदार की कार ने पानी से जम कर बर्फ की चादर ओड़ ली
ठण्ड इतनी जोरदार की कार ने पानी से जम कर बर्फ की चादर ओड़ ली
Share:

न्यूयॉर्क में रहने वालों के लिर ठण्ड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं. हाल ही में यहाँ का तापमान हद से ज्यादा नीचे पहुंच गया. बात कुछ यह हुई कि जब इस कड़कड़ाती ठण्ड में झील की लहरे उठी तो उसने नजदीक ही खड़ी कार को अपने चंगुल में ले लिया. या यूं कहे की पानी पल भर में भी बर्फ बन गया. 

इसके चलते कार पर वर्फ की चादर सी जम गई. इस इलाके में करीब 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली थी. इसी वजह से झील के पानी से भयानक लहरें उठी थी जो पार्क में खड़ी कार को जमा गई. इस बर्फीले मौसम के बाद भी सड़के अब धीरे धीरे खुल रही हैं. 

सोमवार दोपहर तक दक्षिण पश्चिम न्यूयॉर्क में झील की वजह से तकरीबन 20 इंच तक की बर्फ जमी थी. इसी बीच, लोविले में ऑन्टैरियो झील के पूर्व में 21 इंच तक की बर्फ गिरने की रिपोर्ट मिली हैं. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -