श्रीकृष्ण मंदिर पर हमले की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
श्रीकृष्ण मंदिर पर हमले की धमकी, बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
Share:

केरल : देशभर के प्रमुख मंदिर आतंकियों के निशाने पर हैं। ऐसे में केरल के गुरूवयूर में प्रतिष्ठापित श्री श्रीकृष्ण मंदिर पर भी हमले का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल यहां कुछ लोगों ने मंदिर को उड़ाने की धमकी तक दे डाली है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है वहीं एहतियातन मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने जाने वाले पर नज़र रखी जा रही है तो सीसीटीवी की व्यवस्था भी कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवयूर के इस मंदिर को उड़ाने की धमकी हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन के माध्यम से दी।

इस दौरान उक्त व्यक्ति ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। जिसके बाद मंदिर में सुरक्षा दस्ते तैनात कर दिए गए। चप्पे चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल की निगरानी है। दूसरी ओर डाॅग स्क्वाॅड और मैटल डिटेक्टर से क्षेत्र की जांच की जा रही है। मंदिर में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। मामले को लेकर कहा गया है कि मंदिर में हर समय सुरक्षा कड़ी रखी जा रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -