कड़ाके की ठंड का शिकार हुए स्काउट-गाइड के छात्र, अस्पताल में किया गया भर्ती
कड़ाके की ठंड का शिकार हुए स्काउट-गाइड के छात्र, अस्पताल में किया गया भर्ती
Share:

बिलासपुर: हाल ही नेशनल जम्बोरेट के समापन के बाद बीते शनिवार की रात 10 बजे ट्रेन के इंतजार में स्टेशन में खड़े नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के 11 छात्र-छात्राएं कंपाने वाली ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गए. जंहा उन्हें देखकर महिला कर्मचारी ने आरपीएफ और जीआरपी को जानकारी दी. इसके बाद सभी को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. उपचार जारी है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में 19वें भारत स्काउट्स एंड गाइड्स नेशनल जम्बोरेट का समापन शुक्रवार को हुआ. इसके बाद विभिन्न् जोन से आए स्काउट्स एंड गाइड्स की रवानागी शुरू हुई. जंहा बीते शनिवार की रात 11 बजे नार्थ ईस्ट रेलवे गोरखपुर के 100 स्काउट्स एंड गाइड्स सारनाथ एक्सप्रेस से रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे. वे प्लेटफार्म में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि बीते दो दिनों से मौसम बदलने के कारण छात्र ठंड से कांप रहे थे. इसी दौरान अचानक छात्र-छात्राएं प्लेटफार्म में बेहोश होने लगे. जंहा आधे घंटे के अंदर ही 11विद्यार्थी ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गए. जिससे रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया. वहीं ड्यूटी कर महिला गार्ड ने इसकी सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जवान मौके पर पहुंच गए. इसके बाद इसकी सूचना रेलवे के आला अधिकारियों और आयोजन समिति को दी गई. 

वहीं सूत्रों का कहना है कि तत्काल बच्चों को रेलवे हॉस्पिटल के आपातकालीन में भर्ती कराया गया और इसकी खबर जिला प्रशासन को भी दी गई. इस पर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अधिकारी रेलवे हॉस्पिटल पहुंच गए. डॉक्टरों ने छात्र-छात्राओं की जांच के बाद ठंड से बीमार पड़ने की जानकारी दी है. साथ ही बताया कि वे पहले से ही ठंड की चपेट में आ गए थे. डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अभी स्थिर है. हालांकि एक छात्र ज्यादा बीमार है.

अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- मृतकों के परिवार को....

पंचायत सचिव के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट

मध्य प्रदेश के इस गांव में लगता है भूतों का मेला, दूर-दूर से इलाज करवाने आते हैं लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -