अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- मृतकों के परिवार को....
अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- मृतकों के परिवार को....
Share:

फिरोजाबाद: हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीते शनिवार यानी 11 जनवरी को फिरोजाबाद उपद्रव में मारे गए परिजनों से मिले. उपद्रव में मारे गए छह लोगों के परिजनों को उन्होंने 3-3 लाख रुपये के चेक दिए. जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर तल्ख प्रहार किये. वहीं, कन्नौज में हुए हादसे के लिए उन्होंने राज्य सरकार को दोषी बताया और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. सपा अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर प्रदेश में भड़के उपद्रव के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार बताया और कहा मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार बचाने के लिए उपद्रव कराया. 
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि अखिलेश यादव शनिवार दोपहर को नैनी चौराहा के पास स्थित 20 दिसंबर को हुए उपद्रव में मारे गए अरमान पुत्र यामीन के आवास पहुंचे. उपद्रव में मारे गए अन्य पांच मृतकों के परिजन भी यहीं बुला लिया गया था. अखिलेश ने सभी मृतकों के पीड़ित परिवारों को 3-3 लाख रुपये चेक दिए.

मुख्यमंत्री पर लगाया बड़ा आरोप:  वहीं इस बात का पता चला है कि सपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी के कई जिलों में उपद्रव हुआ और यह उपद्रव अपनी कुर्सी बचाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री योगी ने कराया. उपद्रव में सरकार ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें सपा की सरकार बनने पर वापस लिया जाएगा. बोले, ऐसा करना योगी सरकार ने ही सिखाया है.  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने सभी मुकदमे वापस ले लिए फिर यह तो निर्दोष जनता पर लगे मुकदमे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि उपद्रव में जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है, सरकार आखिर क्या छिपाना चाहती है...?  सरकार सभी मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दे.

प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी रायबरेली का दौरा, इस कार्यक्रम में लेंगी भाग

बेलूर मठ में रुके पीएम मोदी, जानिए क्या है पूरा मामला

जेपी नड्डा को अध्यक्ष पद सौपने की तैयारी, इस दिन होगी ताजपोशी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -