लोग प्रदूषण से मर रहे और आपको सुनवाई की पड़ी हैः सुप्रीम कोर्ट
लोग प्रदूषण से मर रहे और आपको सुनवाई की पड़ी हैः सुप्रीम कोर्ट
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए चल रहे ऑड-इवन फॉर्मूले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को ही जमकर लताड़ा। कोर्ट ने याचिका को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि लोग प्रदूषण से मर रहे है, लोग कार पूलिंग कर रहे है और आपको सुनवाई की जल्दी है।

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए राजी हो गया है, लेकिन अदालत ने इससे पहले सुनवाई के लिए याचिकाकर्ता पर ही कई सवाल उठाए। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि लोग प्रदूषण की वजह से मर रहे है और आप इस योजना को चुनौती दे रहे है। ठाकुर ने कहा कि हालात इतने खराब है कि सुप्रीम कोर्ट के जज भी कार पूलिंग कर रहे है।

जस्टिस ठाकुर ने कहा कि यह याचिका पब्लिसिटी स्टंट है और याचिका कर्ता अपना नाम अखबारों में छपवाना चाहता है। ठाकुर ने कहा कि शहर की आबोहवा को साफ करने के लिए केवल सरकार को ही नही बल्कि हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। कोर्ट में याचिका कर्ता ने योजना को असंवैधानिक बताया था। याचिका में कहा गया है कि इससे लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है। लोगों को परेशानियां हो रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -