सरकार की सफाई-नोटबंदी से नहीं बिगड़े हालात
सरकार की सफाई-नोटबंदी से नहीं बिगड़े हालात
Share:

 नई दिल्ली :  केन्द्र की मोदी सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी को लेकर सफाई पेश की है। सरकार ने कहा है कि नोटबंदी से न तो देश में हालात बिगड़े है और न ही लोगों को किसी तरह की परेशानी हो रही है। सरकार ने कहा है कि अभी जो भी विरोध सामने आ रहा है वह सब राजनीति से प्रेरित है।

गौरतलब है कि नोटबंदी के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। कोर्ट ने सरकार से यह कहा है कि वह स्थिति को स्पष्ट करे। इसके साथ ही यह भी पूछा है कि सरकार ने एक दिन में 24 हजार निकालने के फैसले का पालन क्यांे नहीं किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से पक्ष रखने के लिये अटाॅर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पेश हुये।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि सरकार हर स्थिति पर नजर रख रही है और न ही किसी तरह के हालात बिगड़े। रोहतगी ने कोर्ट को यह भी बताया कि दस-पंद्रह दिनों में स्थिति और अधिक सामान्य हो जायेगी। फिलहाल कोर्ट ने आगामी सुनवाई के लिये 14 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है।

नोटबंदी पर फिर बरपा संसद में हंगामा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -