SBI ने अपने बैंक के ATM का ही प्रयोग करने की दी सलाह
SBI ने अपने बैंक के ATM का ही प्रयोग करने की दी सलाह
Share:

नई दिल्ली  : देश की बैंकिंग व्यवस्था की साइबर सुरक्षा भंग होने से प्रभावित हुई देश की सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)की अपने उपभोक्ताओं को सलाह है कि वे अपने बैंक के एटीएम का ही प्रयोग करें. बता दें कि एसबीआई ने अपने छह लाख डेबिट कार्ड में वायरस  लग जाने से इन्हें ब्लॉक कर दिया था. आगामी दस दिनों में बैंक इन डेबिट कार्ड को बदलने का दावा कर रही है.

इस बारे में एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर (कोलकाता सर्किल) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के डेबिट कार्ड ब्लॉक किए गए हैं, उन्हें बदलने के लिए हमने 7 से 10 दिन तक लक्ष्य तय किया है. उन्होंने ग्राहकों को सलाह दी हैं कि वे सिर्फ एसबीआई के एटीएम का ही प्रयोग करें.

बताया जा रहा है कि एसबीआई के कार्ड को जिस वायरस ने प्रभावित किया है, वह किसी दूसरे बैंक के एटीएम से आया था. इसके बाद एसबीआई ने सुरक्षा के बतौर छह लाख डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया था. आशंका है कि इस वायरस से विभिन्न बैंकों के 30 लाख से ज्यादा डेबिट कार्ड प्रभावित हुए थे, जबकि कल वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ग्राहकों को निश्चिन्त रहने को कहा गया था.

32 लाख ATM कार्ड की सुरक्षा खतरे में पड़ी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -