सौरव गांगुली बन सकते हैं BCCI सचिव

नई दिल्ली : शशांक मनोहर ने मंगलवार को BCCI के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. शशांक ने ये कदम ICC के अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे की वजह से उठाया है. उनके इस्तीफे देने के बाद अब BCCI के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो गई है. ऐसे में BCCI सचिव अनुराग ठाकुर को इस पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है अगर ठाकुर अध्यक्ष बनते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को BCCI सचिव बनाया जा सकता है.

अध्यक्ष पद की होड़ में BCCI सचिव अनुराग ठाकुर को नाम सबसे आगे चल रहा है. उनके अलावा IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय शिर्के का नाम भी चर्चा में है. नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए अब BCCI को 15 दिन के अंदर विशेष आम सभा की बैठक बुलानी होगी.

सूत्रों कि माने तो यदि अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष बनाया जाता है तो ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली सचिव बन सकते हैं. आप को बता दें कि बोर्ड अध्यक्ष सचिव को नोमिनेट कर सकता है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -