सऊदी में महिलाओं को मिली, बड़ी आज़ादी
सऊदी में महिलाओं को मिली, बड़ी आज़ादी
Share:

रियाध: सऊदी अरब अपने कड़े नियमों के लिए मशहूर है. खासकर वहां की महिलाओं के लिए यह किसी कैद से कम नहीं है. लेकिन अब सऊदी अरब सरकार ने वहां की महिलाओं के लिए नियमों में कुछ संशोधन किये हैं. अब उन्हें अकेले बिजनेस शुरू करने और उसे चलाने की इजाजत मिल गई है, इस काम के लिए अब उन्हें अपने पति या पुरुष रिश्तेदार से अनुमति लेने की भी आवशयकता नहीं होगी. गुरुवार को सऊदी की सरकार ने नीतियों में इस बदलाव का ऐलान किया.

दरअसल, सऊदी के शाह प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर महिलाओं को इसमें आगे करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने महिलाओं के लिए व्यापार-व्यवसाय के द्वार खोल दिए हैं. सऊदी सरकार के इस कदम के साथ ही सदियों से चले आ रहे गार्जियनशिप सिस्टम का भी अंत हो गया. बता दें कि, गार्जियनशिप सिस्टम के अनुसार एक महिला को अकेले सफर करने, किसी क्लास में दाखिला लेने या फिर किसी सरकारी कागज़ पर हस्ताक्षर करने जैस कई कामों के लिए, पहले किसी पुरुष अभिभावक की अनुमति लेनी होती थी. 

गौरतलब है कि, सऊदी अरब में महिलाओं को ड्राइविंग करने और फुटबॉल मैच देखने की इजाजत भी नहीं थी, लेकिन क्राउन प्रिंस के पिता किंग सलमान ने इस पर से प्रतिबन्ध हटा दिया था. सऊदी सरकार के इस कदम को एक ऐतिहासिक फैसले एक रूप में देखा जा रहा है और आशा की जा रही है कि, आने वाले समय में सऊदी कि महिलाओं को और ज्यादा आज़ादी मिलेगी. 

चर्च में गोलीबारी से 5 महिलाएं मृत

अबू धाबी के दस फीसदी तेल का हकदार बना भारत

मोदी ने ओमान में मिनी इंडिया और 200 साल पुराना मंदिर देखा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -