तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री बन सकती हैं शशिकला, आज होगी AIADMK की बैठक
तमिलनाडु की नई मुख्यमंत्री बन सकती हैं शशिकला, आज होगी AIADMK की बैठक
Share:

चेन्नई : तमिलनाडु की सत्ताधारी एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला जल्द ही राज्य की सत्ता संभालेंगी। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है लेकिन इस बात के कयास लग रहे हैं कि राज्य का सीएम बदल सकता है और मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के स्थान पर महासचिव शशिकला स्वयं ही मुख्यमंत्री बन सकती हैं। आज अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने पार्टी विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है। पार्टी नेताओं को हालांकि यह नहीं बताया गया है कि बैठक किस मुद्दे पर बुलाई गई है।

इस मामले मेें राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र के अधिकारियों ने भी कहा है कि पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री पद से हटाए जा सकते हैं। शशिकला को राज्य की कमान दिए जाने की बातें तो राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद ही होने लगी थीं। मगर तब पन्नीरसेल्वम को कमान दी गई थी।

अब माना जा रहा है कि शशिकला सीएम पद संभाल सकती हैं। गौरतलब है कि पार्टी में शशिकला को चिन्नमा कहा जाने लगा है और तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता को अम्मा कहा जाता था ऐसे मेें ये कहा जा सकता है कि शशिकला राज्य की मुख्यमंत्री बन सकती हैं।

पिंक बूथ में महिलाओं को मिले पिंक टेडी बियर

बदहाल सड़कों से ऋषि कपूर भी हुए बेहाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -