भारत पर किया परमाणु हमला तो पाकिस्तान भी हो जाएगा साफ़
भारत पर किया परमाणु हमला तो पाकिस्तान भी हो जाएगा साफ़
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज पर जमकर हमला बोला. अब्दुल्ला ने कहा, 'जब एक सीनियर डिप्लोमेट और पूर्व विदेश मंत्री परमाणु हथियारों के बारे में बात करता है तो इससे उसका सनकीपन दिखाई देता है. क्या मैं सरताज अजीज को हिरोश‍िमा और नागासाकी याद दिला सकता हूं ? वहां कितने हजारों लोग मारे गए, वहां एक इंच घास भी नहीं उगती. क्या सरताज अजीज यही चाहते हैं? क्या वो जम्मू कश्मीर को बम से उड़ाना चाहते हैं? उन्होंने कहा कि हमारे पास भी परमाणु बम है.'

अब्दुल्ला ने पुरानी यादें सांझा करते हुए कहा कि जब मैं परमाणु परीक्षण के वक्त पोखरन गया था तो मुझसे तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वापजेयी ने कहा था कि इसका इस्तेमाल करने वाले हम पहले नहीं होंगे. यह सिर्फ इसीलिए है कि लोग हमें अन्यथा न लें, हम अपनी खुद रक्षा कर सकते हैं. अब्दुल्ला ने कहा कि 'मैं सरताज अजीज को कहना चाहता हूं कि परमाणु बम के बारे में न सोचें क्योंकि अगर ऐसा होता है तो करोड़ों निर्दोष लोग मारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'और अगर बम गिरा तो आप भी मारे जाओगे. इसीलिए ऐसी बातें न करें.'

बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक रद्द होने के बाद अजीज ने कहा था कि भारत इस प्रकार व्यवहार करता है कि मानो वे क्षेत्रीय महाशक्ति हैं, लेकिन हम भी एक परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और हमें पता है कि हमें अपनी रक्षा कैसे करना है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -