BRO में नौकरी पाने के लिए बचे है कुछ ही दिन, ये लोग कर सकते है आवेदन
BRO में नौकरी पाने के लिए बचे है कुछ ही दिन, ये लोग कर सकते है आवेदन
Share:

बोर्ड रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए BRO ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) के तहत ड्राफ्ट्समैन, स्टेनो बी, एलडीसी, एसकेटी, ऑपरेटर कम्युनिकेशन, सुपरवाइजर सिफर, एमएसडब्ल्यू नर्सिंग असिस्टेंट,DVRMT, व्हीक मेक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, MSW DES, MSW मेसन, MSW ब्लैक स्मिथ, MSW कुक, MSW मेस वेटर और MSW पेंटर के पदों (BRO GREF Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स BRO के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक http://www.bro.gov.in/ के माध्यम से भी इन पदों (BRO GREF Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://www.bro.gov.in/WriteReadData/linkimages/4770195338-1.pdf के माध्यम से भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन (BRO GREF Recruitment 2022) चेक को भी देख सकते हैं. 

BRO GREF Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 15 जून 2022

BRO GREF Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण:-
कुल पद – 129
ड्राफ्ट्समैन – 1
स्टेनो बी – 3
एलडीसी – 25
एसकेटी – 3
ऑपरेटर संचार – 2
सुपरवाइजर सिफर – 1
एमएसडब्ल्यू नर्सिंग असिस्टेंट – 9
डीवीआरएमटी – 24
वाहन मेक – 12
इलेक्ट्रीशियन – 3
टर्नर – 1
वेल्डर – 1
एमएसडब्ल्यू डेस – 23
एमएसडब्ल्यू मेसन – 13
एमएसडब्ल्यू ब्लैक स्मिथ – 1
एमएसडब्ल्यू कुक – 5
MSW मेस वेटर – 1
एमएसडब्ल्यू पेंटर – 1

BRO GREF Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
ड्राफ्ट्समैन – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस विषय के साथ 12वीं तथा ड्राफ्ट्समैन के लिए दो वर्ष का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
स्टेनो – कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से 10+2 में उत्तीर्ण होना चाहिए तथा स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
LDC – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 तथा अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी या कंप्यूटर में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
SKT – 12वीं और स्टोर कीपिंग का नॉलेज होना चाहिए.
ऑपरेटर कम्युनिकेशन – 10वीं उत्तीर्ण एवं आईटीआई से वायरलेस ऑपरेटर या रेडियो मैकेनिक का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सुपरवाइजर सिफर- साइंस में ग्रेजुएशन और क्लास I कोर्स पास होना चाहिए.

NIO गोवा में 12 जून के पहले कर दें आवेदन

AIIMS रायबरेली में इस पद पर जारी किए आवेदन

KRCL में आज ही करें इस पद के लिए आवेदन, मिल रहा है लाखों में वेतन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -