भारतीय हॉकी टीम रियो में जीतेगी पदक : सरदार सिंह
भारतीय हॉकी टीम रियो में जीतेगी पदक : सरदार सिंह
Share:

नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम ने पिछले 2 साल में काफी सुधार किया है और इस साल रियो खेलों में 2012 लंदन ओलिंपिक के लचर प्रदर्शन में सुधार करने के लिए सही राह पर है. सरदार ने कहा कि टीम रियो में काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी. आप को बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2012 लंदन ओलंपिक में 12वें और अंतिम स्थान पर रही थी.

सरदार ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, '2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद टीम ने पिछले डेढ़ साल में काफी सुधार किया है और इस बार रियो में हम लंदन में अपने निराशाजनक प्रदर्शन से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे.' उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य रियो में पदक जीतना है. वैसे भी आपको रियो में कहीं बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा.

रियो ओलिंपिक के लिए टीम की तैयारियों के बारे में पूछने पर सरदार ने कहा, 'हम सही राह पर हैं. हमें अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल रहे हैं. आज से राष्ट्रीय शिविर शुरू हो रहा है और कोच तथा प्रबंधन रियो से पहले टीम कि सभी कमजोरियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -