नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप गलत साबित हुए. पंजाब पुलिस ने उन्हें इस मामले में क्लीन चिट दे दी है. सरदार सिंह पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि वह उसके मंतेगर हैं. जबकि सरदार सिंह ने इस आरोपों को खारिज किया था.
गौरतलब है की ब्रिटेन में रहने वाली पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी महिला खिलाड़ी ने लुधियाना पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे सरदार सिंह के खिलाफ हरियाणा पुलिस से शिकायत करने को कहा था.
पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप
महिला ने सोमवार को चंडीगढ़ में अपनी वकील के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पुलिस को भी निशाने पर लिया और कहा कि पुलिस सरदार सिंह को बचा रही है. उसने कहा, 'मैं सरदार के साथ भैनी साहिब गई थी, जो कि लुधियाना जिले में आता है, लेकिन फिर भी पुलिस इसे अपने न्याय क्षेत्र से बाहर की घटना बता रही है.'