सर पर कभी सजदा नहीं करते
सर पर कभी सजदा नहीं करते
Share:

अगर हो दोस्ती गहरी तो हम शिकवा नहीं करते
गलत होने पर यारों को गलत समझा नहीं करते
हमारी फिदरतें ऐसे उसूलों से है वास्ता
कि हम तो दुश्मनो के साथ भी कभी धोखा नहीं करते 
हवा के सामने हम घास की मानिंन्द रहते हैं
कटा लेते हैं सर पर कभी सजदा नहीं करते
कहाँ पर दिन गुजरेंगे कहाँ पर रात गुजरेगी
सफर पर जब निकलते हैं तो ये सोचा नहीं करते
बुरे दिन आ भी जाएँ अगर किसी भी मोड़ पर लेकिन
हम अच्छे दिन की यादों को कभी रुसवा नहीं करते
कभी ईमान मजबूरी के बीच में घिर जाये
हिफाजत कर लिया करते हैं पर कभी हम सौदा नही करते
नहीं छुपा कर रखी है सच्चाई कभी हमने
भले ही सच गुनाहों का हो हम पर्दा नहीं करते

 

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -