हफ्ते के इस दिन प्रसन्न होती है धन की देवी माँ लक्ष्मी
हफ्ते के इस दिन प्रसन्न होती है धन की देवी माँ लक्ष्मी
Share:

हफ्ते में आने वाला शुक्रवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है यह दिन माँ लक्ष्मी जी का अधिक प्रिय है. लक्ष्मी मां को धन, सम्पदा, समृद्धि की देवी कहा जाता है और इस दिन ख़ास तरीके से पूजा करने से घर में धन, सम्पदा, समृद्धि की कभी कमी नहीं होती है और घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती हैं. ज्योतिशास्त्र के मुताबिक़ इन ख़ास तरीके से आप पूजा करेंगे तो माँ लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न होगी.

कहा जाता है कि कोई साधक शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते है उनकी हर मुराद पूरी होती है. मां लक्ष्मी कर्म और कर्तव्य करने वाले व्यक्ति पर हमेशा अपना हाथ रखती है. जैसा कि हम सभी जानते है कि माँ लक्ष्मी भगवान विष्णु जी की अर्धांगिनी है और उन्हें धन की देवी कहा जाता है. महालक्ष्मी व्रत को वैभवलक्ष्मी व्रत भी कहते है. यह व्रत 7,11, 21 शुक्रवार रखें जाते हैं.

पूजा विधि : सबसे पहले आप मां लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें, माँ लक्ष्मी का फोटो या मूर्ति पर चुन्नी चढ़ाएं फिर उन्हें फूल अर्पित करें. इसके बाद कलश को लाल कपड़े में लपेट कर उसके ऊपर नारियल रखे पीले चंदन, हल्दी, सिंदूर, कुमकुम, के साथ कलश और नारियल पर स्वस्तिक बनाएं और साथ ही दीपक जलाकर दक्षिण दिशा में रखें.

व्रत के दौरान आप इस मन्त्र का जाप करें.

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

ये भी पढ़े

पैसों की किल्लत से दूर रखेगा नींबू का यह छोटा सा टोटका

चुटकी भर राई दूर करेगी आपकी हर मुसीबत

निर्जला एकादशी व्रत कर रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -