संजय लीला भंसाली की भांजी ने सबके सामने की संजीदा शेख की 'बेइज्जती', देखकर भड़के लोग
संजय लीला भंसाली की भांजी ने सबके सामने की संजीदा शेख की 'बेइज्जती', देखकर भड़के लोग
Share:

जाने माने मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' एवं उसमें काम करने वाले स्टार्स अभी भी निरंतर ख़बरों में बने हुए हैं। इस शो में भंसाली की भांजी और अभिनेत्री शर्मिन सहगल ने भी काम किया है। शर्मिन ने शो में आलमजेब की भूमिका निभाई है। अपने काम को लेकर शर्मिन ने जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना किया। उनकी परफॉरमेंस को दर्शकों ने पसंद नहीं किया तथा इसी के चलते उनका खूब मजाक इंटरनेट पर बना। अब शर्मिन सहगल एक बार फिर लोगों के निशान पर आ गई हैं।

इसकी वजह शर्मिन सहगल का एक इंटरव्यू में अभिनेत्री संजीदा शेख को आउटसाइडर बताना तथा उन्हें लेकर गलत तरह से बात करना है। इंटरव्यू के चलते संजीदा, डायरेक्टर भंसाली के स्टाइल एवं परफेक्शनिज्म पर बात कर रही थीं, तभी शर्मिन ने उन्हें टोका। सोशल मीडिया पर दोनों अभिनेत्रियों का वीडियो वायरल हो गया है। इसे देखकर लोग शर्मिन पर भड़क रहे हैं तथा उन्हें रूड बता रहे हैं। इंटरव्यू के चलते संजीदा से पूछा गया था कि क्या भंसाली के साथ काम करने को लेकर वो डरी हुई थीं। इसपर संजीदा शेख ने जवाब दिया, 'वो परफेक्शनिस्ट हैं। वो नहीं चाहते कि कोई भी चीज साधारण नजर आए, क्योंकि वो जो भी करते हैं बेमिसाल होता है। उनके बढ़िया क्रिएटिव दिमाग की विश्वभर में प्रशंसा होती है। वो बहुत एक्सप्रेसिव हैं। अगर उन्हें कुछ पसंद नहीं आता, तो नहीं आता। यदि उन्हें पसंद आया, तो वो सबके सामने आपकी प्रशंसा करेंगे।' हालांकि संजीदा की इस बात को सुनने के बाद शर्मिन सहगल ने अपने विचार सामने रखे। 

उन्होंने कहा कि परफेक्शनिस्ट बहुत ही 'बेसिक शब्द' है। उन्होंने कहा, 'ये एक ऐसा शब्द है जो कोई आउटसाइडर, जिसने कभी उनके साथ काम नहीं किया, उनके साथ सेट पर नहीं रहा तथा जिसने उनके जैसा निर्देशक नहीं देखा, इस्तेमाल करेगा। वो परिवर्तन को सरलता से अपना लेते हैं। उन्हें अलग-अलग चीजों के साथ स्वयं को चैलेंज करना पसंद है।' शर्मिन सहगल की ये बात इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को बिल्कुल पसंद नहीं आई। उपयोगकर्ताओं का मानना है कि शर्मिन ने अपने इन शब्दों से संजीदा की 'बेइज्जती' की है। वायरल वीडियो पर एक शख्स ने कमेंट किया, 'अच्छी एक्टिंग कर लीजिए, डायलॉग ढंग से बोल लीजिए, एक्सप्रेशन दे दीजिए, फिर ज्ञान दीजिएगा।' दूसरे ने लिखा, 'ये आपका तीसरा प्रोजेक्ट है। आपके पास कोई एक्सपीरिएंस, कोई टैलेंट, कुछ नहीं है। वो किस तरह के निर्देशक है ये आप से बेहतर और लोग जानते हैं।' इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है।

डेविड धवन को लेकर फिल्ममेकर का चौंकाने वाला खुलासा, वोले- 'उन्होंने गोविंदा को बहकाया'

KKR के जीतते ही पापा शाहरुख के गले लगकर रोने लगी सुहाना, बोली- 'मैं बहुत खुश हूं'

दीपिका पादुकोण का प्रेगनेंसी ग्लो देख रणवीर सिंह ने लुटाया प्यार, लिखा- "उफ्फ! क्या करूं मैं?"

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -