style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
चार्ल्सटन : शीर्ष भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ फेमिली सर्किल कप के महिला युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीय सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल में एला कुद्रयात्सेव और एनस्तासिया पावलूचेंकोवा की जोड़ी को तीन सेटों तक खिंचे संघर्षपूण मुकाबले में 6-4, 1-6, 10-7 से हरा दिया।